दीपक विश्वकर्मा  (9334153201 ) देश सहित नालंदा में भी स्वतंत्रता दिवस के 75 वे वर्षगांठ की  धूम रही जिला प्रशासन से लेकर आम लोग भी आजादी के जश्न में डूबे रहे | इसी कड़ी में विज़किड्स प्ले स्कूल  परिसर में  कोविड गाइड लाइन के अनुसार आजादी का जश्न मनाया गया इस मौके पर आयोजित समारोह में स्कूल के निदेशक अजय कुमार सिन्हा एवं प्रिंसिपल सुश्री संतोष सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  निदेशक अजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की | इस मौके पर निदेशक ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कोविड-को देखते हुए कम संख्या में  हम लोगों ने आज़ादी का जश्न मनाया  है |
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों के लिए ध्वजारोहण का प्रोग्राम ज़ूम एप्प्स पर लाइव प्रसारण किया गया है।जिसमें निदेशक, प्रिंसिपल, टीचर्स एवं नॉन-टीचिंग के कुछ स्टाफ शामिल हुए। बच्चों ने घर से ही इसका खूब आनंद उठाया। लाइव प्रसारण के समय बच्चों एवं अभिभावकों ने राष्ट्रगान भी गाया। । उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल बंद है, परंतु ऑनलाइन क्लास हो रही है। कुछ दिनों से स्कूल के बच्चों के लिए पेंटिंग, क्विज, स्पीच, डांस, फैंसी ड्रेस, कविता पाठ, एक्सटेम्पोर स्पीच इत्यादि जैसे कॉम्पिटिशन का आयोजन ऑनलाइन किया गया है, जिसका बच्चों ने घर से ही खूब लुत्फ़ उठाया है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचना है,तो कोरोना की टीका जरूर लगवायें एवं दो ग़ज़ की दूरी, मास्क है जरूरी इस बात का पालन करें, ताकि इस “खतरनाक कोरोना  वायरस” से हमारा देश आज़ाद हो सकें।मुल्क में सदैव अमन चैन बनी रहे। जिन वीर सपूतों के कारण हमें ये आजादी मिली उन सभी वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें शत शत नमन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *