दीपक विश्वकर्मा  (9334153201 )  बुधवार का दिन कई मायने में सोगरा वक्फ स्टेट के लिए यादगार रहा एक साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | जिसमें सोगरा अस्पताल का उद्घाटन सोगरा हॉस्पिटल की भव्य इमारत का शिलान्यास और मंत्री का अभिनंदन समारोह शामिल है | दरअसल बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ पहुंचे |

जहां सबसे पहले उन्होंने बड़ी दरगाह जाकर एक शेख सरफुद्दीन अहमद यहिया  मनेरी रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर चादर पोशी की  और सूबे  बिहार के लोगों के लिए अमन की दुआएं मांगी |  उसके बाद मंत्री लहेरी मोहल्ला पहुंचे जहां उन्होंने सोगरा वक्फ  स्टेट के सोगरा अस्पताल का उद्घाटन किया |  उद्घाटन के बाद उन्होंने अस्पताल का जायजा लेते हुए इस अस्पताल को सोगरा स्टेट के लिए बड़ा कदम बताया |

दरअसल बीबी सोगरा का मकसद था कि शिक्षा के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाए इसी मकसद से इस अस्पताल को खोला गया है | यहां सभी जाति मजहब के लोगों का  रेयाती  दर में न केवल इलाज बल्कि उनकी जांच भी की जाएगी | उसके बाद मंत्री ने लहेरी मोहल्ला स्थित फैजानुल उलूम  उर्दू बालिका विद्यालय में अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया  जहां मंत्री का स्वागत किया गया |

इस मौके पर बड़ी दरगाह के सज्जादा नशीन सैफुद्दीन फिरदौसी ,सोगरा ,वक्फ  स्टेट के मोतवाली डॉक्टर मोख्तारुल  हक के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे | अंत में गढ़ पर  स्थित सर्कस मैदान में सोगरा वक्फ  स्टेट करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सोगरा अस्पताल के भव्य इमारत का मंत्री ने  शिलान्यास किया |  इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब यह अस्पताल बन जाएगा तो न केवल नालंदा बल्कि आसपास के जिले के भी गरीबों को इसका फायदा मिलेगा |

उन्होंने कहा कि सोगरा वक्फ  स्टेट के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा |  इस मौके पर पूर्व विधायक नौशादुन  नबी उर्फ पप्पू खान ने मंत्री का खैरमकदम करते हुए सज्जादा नशीन पीर साहब और नए मोतबली  को अपनी ओर से मुबारकबाद दी |  जबकि इस मौके पर आयोजित सभी समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी इरशादुल्लाह के द्वारा किया गया |

जबकि इस मौके पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के सदस्य शमीमुद्दीन अहमद , सीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ,छोटन बिहारी ,रूमी खान, सुल्तान अंसारी, लड्डन मल्लिक , जावेद कुरेशी के अलावे वक्फ बोर्ड के कई सदस्य मौजूद थे |  हम आपको बता दें सोगरा वक्फ  स्टेट के नए मोतबली  डॉक्टर मोख्तारुल  हक के पदभार ग्रहण करने के बाद जनहित के लिए यह बड़ा काम शुरू किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *