दीपक विश्वकर्मा (9334153201)  बिहार शरीफ नगर निगम में फिर एक बार शहमात का खेल शुरू हो गया है । मात्र 27 महीने के कार्यकाल में डिप्टी मेयर की कुर्सी हिल गयी है ।सूत्र बताते हैं कि 46 वार्ड पार्षदों में से 14 ने वर्तमान डिप्टी मेयर शर्मीली परवीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए दस्तखत कर दिए हैं ।मात्र 2 सदस्य के दस्तखत बाकी है । इन 2 सदस्य के दस्तखत के बाद इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की संभावना दिख रही है ।

हम आपको बता दें पिछले 24 अगस्त 2019 को शर्मीली परवीन डिप्टी मेयर की कुर्सी पर काबिज हुई थी तब से लेकर कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला मगर हाल के दिनों में एक कुनबा इनसे नाराज दिखने लगा और उसी का परिणाम है कि धीरे-धीरे इनके खिलाफ गोलबंदी शुरू हुई और फिर लोग एकजुट होकर इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुट गए हैं । अब तो वक्त बताएगा कि इस शह मात के खेल में कहां तक शर्मीली परवीन का सिक्का काम आता है । हम आपको बताना चाहेंगे 2019 में नगर निगम बोर्ड की गठन के समय काफी जद्दोजहद के बाद शर्मीली परवीन डिप्टी मेयर की कुर्सी पर काबिज हुई थी और इसमें मंत्री पूर्व विधायक से लेकर रूमी खान तक का नाम आया था । मगर इस बार इस शह मात के खेल में किसी बड़े ओहदेदार का नाम सामने नहीं आया है । आज की रात दारोमदार है मंत्री और पूर्व विधायक के ऊपर और कल जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा तो यह मेयर के खाते में चला जाएगा मेयर चाहे तो 1 महीने के लिए अविश्वास प्रस्ताव टाल सकती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *