राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – अस्थावां थाना इलाके के अस्थावां गांव में गुरुवार को मकान रिपेयरिंग के दौरान बुजुर्ग राजमिस्त्री छज्जा के साथ नीचे आ गिरे। जिससे मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय मो. सुल्तान हैं। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर राजमिस्त्री को निकाल क्लिनिक पहुंचाया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बिहारशरीफ ले जाने के दौरान रास्ते में जख्मी की मौत हो गई। राजमिस्त्री अपने जर्जर मकान का छज्जा रिपयरिंग कर रहे थे। उसी दौरान छज्ज एकाएक धाराशाई हो गया और मिस्त्री नीचे गिर कर मलबे में दब गए।
Next Post
न्यूज टुडे नालंदा - बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में शिक्षक की मौत, तीन जख्मी....
Thu Jun 6 , 2019
Post Views : 1085 32 Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱राज की रिपोर्ट (9334160742 ) – राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक मार्ग में लहूआर मोड़ के समीप गुुरुवार को दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में शिक्षक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक जख्मी हुए। […]
