जब मुख्यमंत्री ही प्रदेश में सुरक्षित नहीं तो, आम आदमी का क्या होगा: पप्पू यादव

सरकार चाहे तो अपराधी हो जाएंगे नास्तेनाबुद : राजू दानवीर

दीपक विश्वकर्मा: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज नालन्दा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की कानून व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर गम्भीर सवाल खड़े किए। पप्पू यादव ने कहा कि हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसमें अक्सर प्रशासन के लोग अपनी जिम्मेदारी भूल कर आम लोगों का उत्पीड़न करते नज़र आये हैं। चाहे वो घटना हिलसा के नदहा का हो, जिसमें पुलिस ने गांव में लूटपाट की, महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया। चाहे घटना जगदीशपुर की हो, जहां गलत काम मे पदाधिकारियों की संलिप्तता के खिलाफ आवाज उठाने पर बाबू वीर कुंवर सिंह के परपौत्र को पीट पीट कर मार दिया गया। या घटना बेतिया की हो , जहां पुलवामा के शहीद की पत्नी को जलील किया गया।उन्होंने कहा कि ये सारी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है और इनमें पुलिस अपराधियों की तरह काम करती नज़र आई है, वो इसलिए कि सिस्टम में आज दलाल, माफिया और अपराधियों का बोलबाला है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में नाराजगी का अधिकार सबको है। लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक और उनपर हमला लोकतंत्र को कमजोर करने वाला कृत्य है। इसकी जांच होनी चाहिए थी और उनकी सुरक्षा में मौजूद लोगों का संस्पेंस होना चाहिए था। क्योंकि यह साधारण घटना नहीं थी। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री को ही खतरा हो, सोचिए वहां आम जनता का क्या होगा।पप्पू यादव ने महंगाई के सवाल पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और बाबा रामदेव का सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने लोगों से कहा था कि पेट्रॉल डीजल 40 रुपये होंगे और आज हो कितने गए देखिए। मोदी सरकार में महंगाई आज आम जनता के लिए अभिशाप बन गयी है। पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान किए अपने वादों पर मन की बात क्यों नहीं करते? मन की बात में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की बात क्यों नहीं करते ? उन्होंने बढ़े हुए टॉल टैक्स को लेकर कहा कि अगर एक सप्ताह में वो कम नहीं हुए, तो जन अधिकार पार्टी धरना देगी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।वहीं, प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि नालंदा,हिलसा, पटना सिटी व प्रदेश भर में जिस तरह से अपराधियों का तांडव बढ़ा है, वो तभी खत्म हो सकता है जब सरकार चाहे। आज अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो कभी भी किसी की हत्या कर देते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। इसलिए हम बिहार सरकार से अपील करते हैं कि वे लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त कर आम लोगों को सुरक्षा दें। संवाददाता सम्मेलन में नालन्दा जन अधिकार पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *