nalanda आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री की लैब में आग लगने से 6 लोगों की मौत हुई है जिसमें चार मजदूर नालंदा जिले के रहने वाले हैं जबकि आग की चपेट में आने से 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं । जिनमें से 2 जख्मी नालंदा के ही बताए जा रहे हैं । हादसे में मरने वालों में नरसंडा गांव निवासी कारू रविदास इसी गांव के सुभाष रविदास, रामसन डीहरा गांव निवासी मनोज कुमार एवं बसनीमा गांव निवासी हवदास रविदास शामिल हैं ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी एलुरु जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम में स्थित पोरस लैब प्राइवेट लिमिटेड के लैब में ब्लास्ट के बाद आग लग गए जिससे 6 लोगों की बुरी तरह से जलने पर मौत हो गई जबकि 13 लोग जख्मी हो गए आपको बताते चलें कि मरने वालों में चार बिहार के मजदूर शामिल है जबकि दो दूसरे राज्य के हैं । वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय अंचलाधिकारी पीड़ित परिवारों से मिलकर जानकारी ले रहे हैं l इधर आंध्र प्रदेश सरकार और बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है । दीपक विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *