NALANDA मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नाइट विजन ड्रोन कैमरे के माध्यम से अवैध शराब के कारोबारी पर नकेल कसने का काम लगातार जारी है । इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने नूरसराय थाना इलाके के मलबीघा गांव में नाइट विजन ड्रोन कैमरे के माध्यम से बीती रात छापेमारी की । जहां अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी की गई। मौके पर तीन शराब की जलती भट्ठों को ध्वस्त करते हुए अर्ध निर्मित शराब नष्ट कर दिया गया । जबकि मौके से अवैध शराब बरामद किए गए । एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मौके से शराब बनाने के उपकरण 60 लीटर तैयार शराब शराब बनाने के उपकरण गैस सिलेंडर चूल्हा ड्रम सभी चीजों को जप्त किया गया । उन्होंने बताया कि मौके से भीष्म यादव को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मौके से 3 लोग फरार हो गए । जिन पर एफ आई आर दर्ज की जा रही है । स्टोरी ,दीपक विश्वकर्मा
Next Post
NewsToday महानगरों की तर्ज पर नालंदा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर में टेली आइसीयू क्लाउड फिजिशियन की हुई शुरूआत
Sun May 22 , 2022
Post Views : 1085 34 Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱 बैंगलोर की टीम टेली आइसीयू के माध्यम से यहां पर गंभीर मरीजों का करेंगे मानीटरिंग Nalanda महानगरों की तर्ज पर बिहार शरीफ हाईवे पर बड़ी पहाड़ी में नालंदा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर में टेली आइसीयू क्लाउड फिजिशियन की […]
