Nalanda बिहारशरीफ के गढ़ पर निवासी शंकर प्रसाद के छोटे पुत्र सौरभ यूपीएससी में 421 वी रैंक लाकर आईपीएस अधिकारी बन गया । दरअसल सौरभ के पिता शंकर प्रसाद गढ़ पर कट पीस कपड़े की दुकान चलाते हैं l सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा बिहार शरीफ के निजी विद्यालय से शुरू हुई थी । उसके बाद इसका दाखिला सैनिक स्कूल राजगीर में हुआ । उसके बाद इसमें दिल्ली में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी की और आईआईटी में 135 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया । सौरभ वर्तमान में अंबाला में रेलवे में कार्यरत है ।इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उसमें इन्हें कामयाबी मिली ।सौरभ के इस सफलता पर न केवल उनके माता-पिता बल्कि परिवार वालों में भी खुशी का माहौल है । सौरभ का पैतृक गृह नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जमसारी गांव है । स्टोरी दीपक विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *