दीपक विश्वकर्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार श्री इकाई के द्वारा अभाविप के 74 वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन नालंदा कॉलेज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख डॉक्टर विनीत लाल जिला प्रमुख डॉ अनुज कुमार इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रत्नेश अमन दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभास भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर झा विश्वविद्यालय संयोजक सज्जन कुमार शामिल हुए! कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ!

कॉलेज प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि मैं छात्र जीवन से ही हमारा लगाओ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रहा । विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो कि न केवल छात्र हित बल्कि समाज हित राष्ट्र हित की बात करता है! विश्वविद्यालय प्रमुख डॉक्टर विनीत लाल ने कहा कि सभी परिसरों में हर्षोल्लास के साथ छात्र समुदाय स्थापना दिवस मना रही है ! जिला प्रमुख प्रोफेसर डॉ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष स्वर्णिम संयोग के तहत जब भारत अपनी स्वतंत्रता का 75 वर्ष पूरा कर रहा है अभाविप भी अपने स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है! कार्यक्रम प्रमुख अमर राजपूत ने कहा की यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत के स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पूर्ण होने के साथ ही अभाविप अपने 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 74 वर्षों में एक सतत छात्र संगठन के नाते देश में युवाओं एवं छात्रों के मध्य राष्ट्र चेतना का एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की ओर सफलतापूर्वक कार्य किया है जिसका प्रभाव वर्तमान में समाज में देखा जा सकता है विद्यार्थी परिषद सतत रूप से एक सार्थक एवं एक आनंदमयी छात्र जीवन बिताने के लिए प्रयासरत है!

कार्यक्रम सह प्रमुख निधि कुमारी ने कहा कि देश के सभी परिसरों में उपस्थिति रखने वाला तथा छात्रों के मध्य सुहृदय स्वीकृत विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज विश्व के सामने स्थापित है! धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री प्रतीक राज ने दिया और कार्यक्रम का विधिवत समाप्ति की गई मौके पर जिला संयोजक विकास कुमार,यश राज, नागमणि मुस्कान,सुभाषिनी, कुमार सानू,सत्यम, सुमित,सनातन,गोल्डी,स्नेहा,सौम्या, आरुषि समेत सैकड़ों छात्र तरुणाई उपस्थित हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *