राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )  –  नशे के पूर्ण बहिष्कार के सामूहिक संकल्प के साथ हिलसा के एस. यू. महाविद्यालय के प्रांगण में बच्चों के बीच पिछले 25 मई से आयोजित समर कैंप संपन्न हो गया | समापन के मौके पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया | गुटखा छोड़ों आंदोलन नायक आशुतोष कुमार मानव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 333 बाल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया | इस समर कैम्प का आयोजन मानव समाज सेवा सभा और गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले किया गया था |जिसमें गर्मी की छुट्टी पर बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ कला एवं योग, गीत संगीत, कराटे, सुलेख़, नाटक, पेंटिंग, भाषण, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्केचिंग के अलावे कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया |
हर वर्ष मानव समाज द्वारा लगाए जाने वाले इस बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभाओं को निखरने और गर्मी की छुट्टी में समय की बर्बादी न कर समय का सदुपयोग कर पाएँ, इसी को ध्यान में रखते हुए बीते बीस वर्षों से समर कैम्प का आयोजन किया जाता है | समापन के मौके पर चिकित्सक रविंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षाविद अवध किशोर प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा, संजय कुमार, मधुसूदन कुमार, सौरव कुमार,योगेन्द्र प्रसाद,राज कुमार शशि, सुब्रत हलधार, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, शंकर प्रसाद, सन्तोष कुमार पार्थ,सियाशरण प्रसाद, राजेश कुमार पिंटू, रेशमा विश्वकर्मा, कंचन स्नेहलता, मुकेश कुमार, चंदन विश्वकर्मा, तरु मौर्या, घनश्याम ,निराला, लक्ष्मी, ब्यूटी, शिवानी,ख़ुश्बू समेत कई लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *