सूरज की रिपोर्ट ( 7979033561 ) –  नूरसराय के बरारा गांव में मां जानकी और भगवान राम का दरबार सज गया है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से प्रभु का भव्य मंदिर निर्माण कर उनका दरबार सजाया है। भव्य मूतियों की प्राण प्रतिष्ठा के पहले यहां 9 दिवसीय महायज्ञ व रासलीला का आयोजन किया जाएगा। राम-जानकी के साथ लक्ष्मण, भगवान सूर्य और कलियुग के देवता हनुमानजी की मूर्ति यहां स्थापित होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने बताया कि महायज्ञ में जगतगुरु काशी के स्वामी दीनदयाल महाराज, देवघर के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बाल व्यास, घनश्याम दासजी महाराज, अवध धाम के सूरदास प्रमोद वक, अयोध्या के आचार्य पंकज शास्त्री, बक्सर के जयंती शास्त्री शामिल होगें। रासलीला का आयोजन वृंदावन धाम की मंडली द्वारा किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान 9 से 17 जून तक चलेगा। साथ ही भंडारा का आयोजन होगा। भगवान की मूर्तियां लाखों की लागत से दूसरे प्रदेश के कारीगरों द्वारा बनाई गई है। धार्मिक आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति में सचिव राकेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार, कार्यकर्ता बृजनंदन प्रसाद सिंह, बहादूर सिंह, नंद कुमार महतो, अशोक महतो, पंकज पासवान, धर्मवीर यादव, रामवृक्ष यादव समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *