दीपक विश्वकर्मा, बिहारशरीफ के बियाबानी स्थित जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में अभियंता दिवस धूमधाम से मनाई गई । मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस को अभियंता दिवस के रूप में सभी इंजीनियर हर साल मनाते है। इनका जन्म 15 सितम्बर 1860 ई0 में कोलार (कर्नाटक) में हुआ था। महान अभियंता, वंदनीय वैज्ञानिक एवं आधुनिक भारत के विश्वकर्मा और भारतरत्न की उपाधियों से मोक्षगुडम विश्वेश्वरैया जी को नवाजा गया है। इनके जन्मदिवस/ अभियंता दिवस को मनाने के लिए सचिव शैलेश कुमार के द्वारा फीता काट कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री शैलेश कुमार जी ने कहा की मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी भारत के महान वैज्ञानिक है जिनके जन्म दिवस को अभियंता दिवस के रूप में हर साल मनाते है। साथ ही साथ यह भी कहे की ये इंजीनियरिंग करने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा के श्रोत है।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ0 पूर्णेदु भुषण जी ने कहा की इंजीनियर हमारे जीवन के हर क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया भी बहुत महान इंजीनियर थे, उन्होंने पूरे भारत में सिंचाई और पेयजल प्रणाली को लागू करके भारत में कई नदी बांधों, पुलों का सफलतापूर्वक डिजाईन और निर्माण किया और सिंचाई प्रणाली में क्रांति ला दी। उनके द्वारा बनाए गए बांध आज भी कार्यात्मक हैं, उनकी प्रतिभा, कौशल, ईमानदारी और समर्पण का प्रमाण है। इसलिए 15 सितंबर को अभियंता दिवस, महानतम् भारतीय इंजीनियर भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया के लिए एक उल्लेखनीय श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं कर्मचारी विकास कुमार, अमित कुमार, कुमार गौरव, टिंकु कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, प्रहलाद कुमार, देवव्रत कुमार, मनीष कुमार, आशुतोष मणु, राजीव कुमार, अमित कुमार, संजीब कुमार पाठक आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *