दीपक विश्वकर्मा,9334153201,,, फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर व्हाट्सएप पर पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर भाइयों को राजगीर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।दरअसल यह लोग
dhani Finance PVT LTD और Dhani Instant Personal Loans के द्वारा सिर्फ आधारकार्ड और पैन कार्ड देने पर लोन मंजूर कर फ्री में आसान किस्तों में लोन देने का प्रचार करता है और जो ग्राहक लोन लेने के लिए फोन करता है उससे लोन की राशि , पैसा वापस करने का किश्त और बयाज कबपर्सेंटेज तय करने के बाद बड़ी चालाकी से उसका पैन और आधार कार्ड फोटो अकाउंट डिटेल्स मांगा कर
लोन मंजूर होने का फर्जी Approval Letter भेज कर उसमे Processing के रूप में Legal charge जिसे रिफंडेबल बता कर झांसे में लेकर आसानी से 1200 से 2500 रुपया मोबाइल / paytym पर मांगा कर ठगी करता है और ग्राहक का मोबाइल ब्लैक लिस्ट कर देता है।


विश्वाश दिलाने के लिए कंपनी के ऑफिस का फर्जी फोटो वीडियो देता है।पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में राजगीर थानाध्यक्ष राजगीर इंस्पेटर मो0 मुश्ताक के द्वारा पंडितपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो साइबर अपराधी (१)पिंटुकुमार (२) टिंकू कुमार दोनो पिता स्व0 सिद्धेश्वर प्रसाद मोहल्ला पंडितपूर थाना राजगीर जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है। 03 मोबाइल, जाली लोन मंजूरी का प्रमाणपत्र 19,पैनकार्ड ,एटीएम कार्ड ,बरामद किया गया है।गैंग में शामिल अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *