राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – छात्रों को आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सफल होने के गुर सिखाने के उद्देश्य से बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित प्रभाकर कैम्पस के ओल्ड एनभीएस क्लासेज में सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें शामिल होने वाले छात्रों को संस्थान के शिक्षक ईं प्रभाकर कुमार ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा में सफल होने के कई टिप्स दिए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंटर की परीक्षा पास करने के बाद छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने से वे रास्ते भटक जाते है । जिस कारण जहाँ उनका समय बर्बाद होता है वही वे अपने लक्ष्य को निर्धारित नही कर पाते है । छात्रों को उचित मार्गदर्शन के लिए यहाँ प्रत्येक रविवार को मुफ्त सेमिनार का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से शामिल होनेवाले छात्रों को आईटीआई प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के डाउट को बड़े ही आसानी तरीके से बताया जाता है ताकि वे प्रवेश परीक्षा में सफल हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ पर आईटीआई के अलावा बीएड,डीएलईएडी,पोलोटेक्निक,बी.टेक,एमबीए,बीएलआइएस,एमएलआईएस,बीबीए,बीसीए,के साथ साथ सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा और प्रोफेशनल कोर्स कराया जाता है ।
Next Post
न्यूज टुडे नालंदा - कालाबाजारी को रोकने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकानों में होगा पॉश मशीन का प्रयोग...
Sat Jun 8 , 2019
Post Views : 1085 21 Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱 राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – जनवितरण प्रणाली व्यवस्था में सुधार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने शनिवार को टाउन हॉल में बिहारशरीफ अनुमंडल में कार्यरत जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक की और डीलरों को पॉश मशीन से […]
