राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – तैलिक साहू समाज द्वारा हरनौत बाजार के काली स्थान में तीन दिवसीय जय बाबा नायक जी पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है | पूजा के दूसरे दिन बड़ा पूजा का आयोजन किया गया । जिसमें नालंदा,नवादा,पटना,शेखपुरा,झारखंड,कोलकाता सहित अन्य जगहों से आये समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर बाबा की पूजा अर्चना कर अपने अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की ।इस मौके पर छपरा के विधायक सीएन गुप्ता पूजा स्थल पहुँच बाबा की पूजा अर्चना कर बिहार वासियों के सुखमय जीवन की कामना की । इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि समाज के लोगों द्वारा झारखंड के वासोवाड़ी में बाबा की पूजा अर्चना धूम धाम से किया जाता है | इस वर्ष से हरनौत में ही इसका आयोजन किया जा रहा है | पूजा के पहले दिन जागरण दूसरे दिन बड़ा पूजा और अंतिम दिन वकसौनी पूजा का आयोजन किया जाएगा | इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय कुमार साह कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार पप्पू कुमार सचिव श्याम किशोर गुप्ता मुख्य सलाहकार मोती साह,हनुमान साह,हरिचरण साह,जय साह,विनोद साह, महासचिव योगेंद्र साव ,मुकेश कुमार,संस्थापक रंजन कुमार,नंदकिशोर,शंकर साह,मनोज कुमार साह, वीरेंद्र कुमार,ओम साह पूजा अर्चना में लोगों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं |
Next Post
न्यूज़ टुडे नालंदा - पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हिट स्ट्रोक के मरीजों का आना निरंतर जारी, 5 की मौत कई मरीजों की हालत नाजुक ,,,,,,,
Mon Jun 17 , 2019
Post Views : 1085 77 Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हिट स्ट्रोक के मरीजों का आना निरंतर जारी है| इस अस्पताल में अब तक नवादा के 50 और बिहार शरीफ के 1 मरीजों को एडमिट कराया गया है | जिनमें से 3 लोगो ने इलाज […]
