दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) इंग्लैण्ड में वर्ल्ड कप के भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकितान को करारी शिकस्त दे कर शानदार जीत हासिल किये जाने के बाद देश सहित नालंदा में भी जश्न का माहौल दिखा | विराट कोहली के हमशक्ल  मुशर्रफ आजम ने बिहार शरीफ में अपने क्रिकेट टीम के साथ रंग विरंगे गुब्बारे फोड़ कर हिदुस्तान की जीत का इजहार किया | इस मौके पर मुशर्रफ आजम ने कहा की जिस प्रकार भारतीय खिलाडी  रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है उससे हमलोग काफी खुश हैं और हम दुआ करते हैं की इस बार वर्ल्ड  कप हिंदुस्तान के खाते में जाए | हम आपको बता दें की मुशर्रफ विराट कोहली के हमशक्ल हैं जिसके कारण ये जहां भी जाते हैं लोग इन्हें असली विराट समझ सेल्फी लेने लगते है | इनकी तमन्ना है एक बार विराट कोहली से जरूर मिलें |
क्रिकेट इंडिया टीम की जीत के जश्न में मो मुशर्रफ आजम के अलावे तौसीफ आजम ,नदीम आजम ,विक्की यादव, सागर यादव ,अमित कुमार ,चंदन कुमार सहित कई क्रिकेट प्रेमियों ने हिस्सा लिया | इस वार फिर भारत ने विश्व कप 2019 में अपना अजेय अभियान जारी रखा. यह उसकी चार मैचों में तीसरी जीत से सात अंक हो गये हैं. पाकिस्तान की पांच मैचों में तीसरी हार है. उसके तीन अंक हैं जिससे उसके लिये आगे की राह कांटों भरी हो गयी है |  दो बार की विजेता भारत ने अब तक विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का छह बार सामना किया है और हर बार भारतीय टीम को सफलता मिली है |
 भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता था जबकि पाकिस्तान ने 1992 में यह खिताब अपने नाम किया |   भारत और पाकिस्तान के बीच 1975, 1979, 1983, 1987 में कोई मुकाबला नहीं हुआ था | पहली बार दोनों टीमें 1992 में भिड़ी थीं और भारत ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है |  भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी आमना-सामना होता है क्रिकेट प्रशंसकों का जुनून सातवें आसमान पर रहता है | विश्व कप में दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है |  1992 से 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *