राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )  – नालन्दा में हीट वेव का कहर जारी है । नालंदा में हिट स्ट्रोक से मरने वालो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है ।अब तक नालंदा में 14 लोगो ने दम तोड़ दिया है। बुधवार को भी जिले के दो अलग अलग  इलाके में लू लगने से दो लोगो की मौत हो गयी । मरने वालो में इस्लामपुर और रहुई के भागनबिगहा गाँव के हैं। इसके पूर्व नवादा और नालंदा दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी हैं  । पावापुरी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान 4 नवादा से अस्पताल लाने  के दौरान एक और पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हुई थी । जबकि सिर्फ नालंदा में आठ लोग हिट स्ट्रोक के शिकार हुए हुए ।हिट स्ट्रोक को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा एहतियात बरते जा रहे हैं । और धारा 144 लगाया गया है | बाबजूद इसके हिट स्ट्रोक के मरीजो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है ।बुधवार को भी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में जहाँ दो दर्जन से अधिक और बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक लू पीड़ित मरीजों को भर्ती कराया गया । जिसमें से आधा दर्जन मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया । बिहार शरीफ सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोगों द्वारा सावधानी नही बरते जाने के कारण लू की चपेट में आ रहे है । और बीमार पड़ रहे है । ऐसे में लोगो को चाहिए कि तेज धूप में न निकले । अगर निकले भी तो सर पर मोटा कपड़ा रख कर निकले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *