दीपक विश्वकर्मा (9334153201 )-बिहार शरीफ का बहुचर्चित पप्पन हत्याकांड मामले में बिहार थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है | बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बौआ गिरोह का सक्रिय शूटर राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है | इस हत्याकांड में 6 प्राथमिकी और 6 अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए थे जिनमें से मुख्य अभियुक्त अभय कुमार उर्फ बौआ , मनीष कुमार उर्फ मनीष पांडे ,बल्ली गोप उर्फ बबलू गोप , विक्की डोम , विशाल सिंह ,राहुल सिंह ,धनपत पासवान ,नीतीश कुमार ,सोनू कुमार और  अविनाश इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

दरअसल बीते 24 फरवरी को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के समीप कागजी मोहल्ला निवासी मोहम्मद पप्पन  को उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया गया था जब वह श्रम कल्याण केंद्र के समीप से गुजर रहा था | उसी दौरान पूर्व से घात लगाए 1 दर्जन से अधिक की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने पहले दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की उसके बाद पप्पन को गोली मार दी | गोली लगने के बाद पप्पन  को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था | शव के बिहार शरीफ लौटते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया | साथ ही लोगों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और परिवार को नौकरी देने की भी मांग की | दरअसल जिस दिन पप्पन की हत्या हुई उसके 2 दिन पूर्व इसके पिता की मौत हुई थी और फिर 2 दिन बाद बेटे को गोली मार दी गई | दरअसल यह पूरा मामला क्रिकेट खेलने के छोटे से विवाद के कारण हुई थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *