दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) पुलिस की  इमेज  बेहतर बने इसी सोच के तहत राज्य सरकार की पहल पर पहली बार राजगीर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु डीएसपी को मीडिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । जिसमे  119 प्रशिक्षु डीएसपी को मीडिया इंटरेक्शन करवाया गया जिसमें मीडिया के साथ कैसे वार्ता करनी है ,घटना दुर्घटनाओं के बारे में उसे किस तरह से एक्सप्लेन करना है साथ ही मीडिया और पुलिस के रिश्तो को बेहतर बनाने के लिए कैसा व्यवहार करना है | घटना दुर्घटनाओं को मिडिया से शेयर करने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई |

इस मौके पर  स्कूल ऑफ़ जनर्लिजम एन्ड  मास कम्युनिकेशन के  निदेशक इफ्तिखार अहमद ,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन झा , कोऑर्डिनेटर डॉ मनीषा प्रकाश ने हिस्सा लिया | इस प्रशिक्षण में मुझे भी भाग लेने का मौका मिला और मॉक ड्रील के दौरान मैंने भी प्रशिक्षु डीएसपी से कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने सही जबाब दिया |  प्रशिक्षण पाने वाले सभी प्रशिक्षु डीएसपी ने  पूरी तन्मयता से सभी सत्रों में हिस्सा लेकर मॉक ड्रिल भी किया |

हालांकि इस में भाग लेने वाले अधिकांश प्रशिक्षु डीएसपी ने  घटनाओं को बड़े ही विस्तार पूर्वक मीडिया के सामने रखा |  प्रेस कॉन्फ्रेंस में  क्या-क्या सवालात होते हैं वह भी बड़े विस्तारपूर्वक बताई गई |  इस मौके पर मौजूद बिहार पुलिस अकैडमी के सहायक निदेशक अजय कुमार पांडे पत्रकार की भूमिका में नजर आए उन्होंने भी प्रशिक्षु डीएसपी से कई सवालात किए | अंत में सभी अतिथियों को एकेडमी के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया |

दरअसल  राज्य सरकार ने आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी कैंपस पटना  में स्कूल ऑफ़ जनर्लिजम एन्ड  मास कम्युनिकेशन की शुरुआत की है |  जिसमे राज्य सरकार से वार्ता हुई और  यह निर्णय लिया गया कि पुलिस और प्रेस के बीच कैसे रिश्ते होने चाहिए जिससे कि पुलिस का इमेज ज्यादा बने इसी सोच के तहत  यह बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया | हम आपको बता दें ये सभी प्रशिक्षु डीएसपी इसी माह अपनी अपनी सेवा में चले जायेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *