दीपक विश्वकर्मा (9334153201 )  नव वर्ष के मौके पर राजगीर ,नालंदा ,पावापुरी और बिहार शरीफ के हिरण्य पर्वत पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी |  लोग अपने  परिवार और बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाया |  पिछले 10 माह से कोरोना  की मार झेल रहे लोगो ने  आज खुलकर मस्ती की | लोगो ने  कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल पिछले वर्ष गुजरा है वे कामना करते हैं कि आने वाला वर्ष उस प्रकार नहीं हो और सभी लोग स्वस्थ रहें और खुशहाल रहे ।  हालांकि भीड़ अधिक रहने के कारण इस मार्ग का यातायात भी बाधित हो गया |

नव वर्ष को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थ| अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालंदा  नए साल का जश्न मनाने के लिए  देश के कोने कोने से पर्यटक पहुंचे जहां  खासकर इस बार पश्चिम बंगाल के पर्यटक ज्यादा दिखे  दुर्गा पुर से अपने परिवार के साथ नालंदा पहुंचे पी बी चटर्जी ने कहा कि नालंदा प्राचीन विश्वविद्यालय है जो दुनिया का एकमात्र विश्वविद्यालय था यहां आकर उन्हें काफी खुशी हुई और इतिहास को जानने का मौका मिला । साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल पिछले वर्ष गुजरा है वे कामना करते हैं कि आने वाला वर्ष उस प्रकार नहीं हो और सभी लोग स्वस्थ रहें और खुशहाल रहे ।

नव वर्ष के मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा इस मौके पर जेडीयू नेता शशिकांत कुमार टोनी और रिक्की  कुमार उनके आवास पहुंचे और उन्हें फूल भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी |  इस मौके पर सांसद ने भी लोगों को अपनी ओर से नव वर्ष की बधाई देते हुए नालंदा वासियों के मंगल जीवन की कामना की|

नव वर्ष के मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने  जिले वासियों को  शायराना अंदाज में दी बधाई  डीएसपी डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के कार्यालय में पुलिस कर्मियों का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा  |  इसी कड़ी में बिहार थाना इंस्पेक्टर डीएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी को गुलाब का फूल भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने  समस्त जिले वासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए शायराना अंदाज मैं बीते कोरोना काल को बखूबी दर्शाया ।इसी प्रकार  भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने नव वर्ष के मौके पर समस्त नालंदा और बिहार वासियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी |  उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है उसी का परिणाम है कि आज भारतवर्ष में कोरोना जैसे महामारी पर नियंत्रण पाया जा सका है | उन्होंने नालंदा समेत समस्त बिहार वासियों से  सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की  | नव वर्ष के मौके पर बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख समृद्धि के साथ साथ पुनः नए वर्ष में कोरोना की आपदा ना आए इसके लिए भगवान से कामना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *