दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) नालंदा के एसपी एस हरी प्रसाथ बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता अभियान में पहुंचे | जहां स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एसपी एस हरिप्रसाथ  और यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया | इस मौके पर नालंदा के नए एसपी को देख छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे |

यही नहीं एसपी ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने और अपने अभिभावकों को और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की | उन्होंने कहा कि जितनी भी दुर्घटनाएं होती हैं उनमें से अधिकांश मौत बगैर हेलमेट और यातायात नियम का पालन नहीं करने वालो की होती है |  ऐसे परिवेश में लोगों को एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है |

इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने संसोधित यातायात नियमों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई | इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने खासकर अपनी ओर से नालंदा के नए एसपी के प्रति आभार प्रकट  करते हुए कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि नालंदा में इस बार एक जांबाज एसपी हम लोगों के बीच आए हैं | जिससे न केवल अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकेगा बल्कि जिले के विधि व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *