NEET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट रिजल्ट 2019 (NEET Result 2019) आज नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे ntaneet.nic.in पर देख सकेंगे। इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नतीजे

नीट में भले ही करीब आठ लाख छात्रों ने नीट में सफलता हासिल कर ली हो लेकिन इनमें से डॉक्टर बनने का सपना बमुश्किल 70 हजार छात्रों का ही पूरा होगा। दरअसल, इस साल देश में सरकारी एवं निजी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मिलाकर अधिकतम 70 हजार सीटें होने की संभावना है। ऐसे में 7 लाख से अधिक नीट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का किसी और क्षेत्र में भविष्य खोजना होगा। बता दें कि पिछले साल 6.34 लाख बच्चों ने नीट पास किया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा यानी नीट के नतीजे जारी कर दिए। इस बार परीक्षा में रिकॉर्ड 7,97,042 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात ये है कि 720 में से मात्र 16.66 फीसदी यानी 107 अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 701 अंकों के ेीछ नीट में पहला स्थान हासिल किया है। दिल्ली के भाविक बंसल एवं यूपी के अक्षत कौशिक दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, दोनों ने ही 700 अंक हासिल किए हैं। एनटीए की सूचना के मुताबिक, नीट के लिए कुल 15 लाख 19 हजार 375 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1410755 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 6.3 लाख छात्र एवं 7.8 लाख छात्राएं थीं।

सिर्फ 70 हजार को मिलेगा दाखिला

नीट में भले ही करीब आठ लाख छात्रों ने नीट में सफलता हासिल कर ली हो लेकिन इनमें से डॉक्टर बनने का सपना बमुश्किल 70 हजार छात्रों का ही पूरा होगा। दरअसल, इस साल देश में सरकारी एवं निजी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मिलाकर अधिकतम 70 हजार सीटें होने की संभावना है। ऐसे में 7 लाख से अधिक नीट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का किसी और क्षेत्र में भविष्य खोजना होगा। बता दें कि पिछले साल 6.34 लाख बच्चों ने नीट पास किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *