Nalanda रामचंद्रपुर स्थित ममता इंटरनेशनल होटल के सभागार में रोटरी बिहार झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.प्रतिम बनर्जी का स्वागत समारोह आयोजित की गई। समारोह का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। हम आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर क्लब के आधिकारिक दौरे पर हैं,क्लब के अध्य्क्ष डॉ रविचन्द कुमार ने बताया कि डिस्टिक गवर्नर प्रतिम बैनर्जी एवम फर्स्ट लेडी रो.सूचन्दा बैनर्जी का दौरे पे आना अत्यंत हर्ष का विषय है, उन्होंने क्लब के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा की कार्यों की समीक्षा की, वे जरूरतमंद लोगों की सेवा रोटरी कैसे कर सकता है इसकी जानकारी दिया साथ ही साथ बताया की सभी रोटेरियन को राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी पूरी उर्जा के साथ लग जाना चाहिए, अभी राष्ट्र को कई स्तरों पर हमारी सेवाओं की जरूरत है, जल जीवन हरियाली को ध्यान मे रखते हुए कहा की सभी लोग पौधारोपण से जुड़े ताकि आने वाले पीढ़ी को हम हरा भरा समाज दे चुकी प्रदूषण व जल की समस्या बढ़ती जा रही है। कोरोना काल मे प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा करीब एक सौ पांच करोड़ रूपए पी.एम.केयर फंड में दिया गया।इस अवसर पर क्लब के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने वर्तमान सत्र में चल रहे प्रोजेक्ट्स की संक्षिप्त जानकारी दी,प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह ने मंच संचालन करते हुऐ सभी आगंतुक सदस्यों का परिचय कराया एवम मोमेंटो,पुष्प देकर सम्मानित किया !इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मेजर डोनर प्रतिम बैनर्जी, सुचंदा बनर्जी, ए.जी.डॉ रामाश्रय प्रसाद,क्लब अध्यक्ष डॉ रवि चंद कुमार, सचिव संजीव कुमार सिन्हा, क्लब बुलेटिन के संपादक पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप् के द्वारा नालंदा चक्र मासिक बुलेटिन का विमोचन किया गया ! इस अवसर पर जोन 11 के असिस्टेंट गवर्नर रो.रामाश्रय प्रसाद सिंह ने क्लब के कार्यक्रम की सराहना की! डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी के बारे में विस्तृत चर्चा की और क्लब के कार्यो पर भूरी भूरी प्रसन्नता व्यक्त किया व अध्य्क्ष एवं सचिव को किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया! पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण सिंह के द्वारा मंडलाध्यक्ष का परिचय पढ़ा गया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मेजर डोनर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार के द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष प्रतिम बनर्जी व सुचन्दा बनर्जी के द्वारा दो नए सदस्य वीरेंद्र कुमार तथा कुमारी वंदना सिंहा को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी की सदस्यता दी। मौके पर पूर्वाध्यक्ष डॉ शशिभूषण कुमार, राजकुमार ,ए के उपाध्याय, भारत भूषण सिंह,डॉ मनोज कुमार,डॉ अजय कुमार सिन्हा,अभिषेक कुमार सिंहा,धीरज कुमार,दिनेश केसरिया,संजीव कुमार बबलू,अनुज राणा,राजू पटेल,रजत रस्तोगी,डॉ ऐ के सत्यम,आशुतोष कुमार झा, डॉ अजय कुमार, पैथो रविशंकर कुमार महिला सदस्यों में रो.नीरजा , मेजर डोनर अर्चना कुमारी,शोभा रानी,शिवानी नंदनी, डॉ रिंकी,डॉ पुष्पलता विद्यार्थी,रश्मि रानी एवं रीता कुमारी, शिवानी नंदिनी, निभा, कुमारी अर्चना , रोटरी क्लब नालंदा, तथागत, राजगीर के अध्यक्ष,सचिव उपस्थित थे! दीपक विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *