
दीपक विश्वकर्मा ,बिहार शरीफ के मनीराम अखाड़ा स्थित बाबा मनीराम की समाधि पर लंगोट चढ़ाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पित किया । इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हम लोग जनता दल यूनाइटेड परिवार की ओर से बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित किया और उनसे न केवल नालंदा बल्कि सुबह बिहार के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है । उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अमन शांति और भाईचारा का माहौल कायम रहे यही हम कामना करते हैं ।

उन्होंने कहा कि बाबा मनीराम ने एकता और भाईचारा का संदेश दिया था । उन्होंने कहा कि नालंदा पूर्व से ज्ञान की भूमि रही है जहां से पूरे विश्व को ज्ञान का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा बिहार सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतनी शक्ति प्रदान करें कि हम लोग उनके नेतृत्व में बिहार के लोगों की खिदमत कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाते रहें ।उनके नेतृत्व में बिहार में हुए कार्यों का देश से लेकर विदेश तक ख्याति मिल रही है । निरंतर बिहार विकास के क्षेत्र में देश में अग्रणी पायदान पर अपना स्थान प्राप्त कर रहा है। बिहार में आपसी प्रेम भाई चारा मिल्लत शांति का माहौल कायम रहे बाबा से हम सभी यही आशीर्वाद की मांग करते हैं।

बाबा ने यहां लोगों को मल युद्ध के साथ-साथ सत्य अहिंसा और सद मार्ग पर चलने का उपदेश दिया था ।उस जमाने में दूर-दूर से लोग यहां आकर पहलवानी के गुण सीखते थे हजरत मखदूम साहब के समकालीन दोनों में बहुत गहरी दोस्ती थी जो गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है नालंदा वासी इस तहजीब को बनाकर रखे हुए हैं और सभी पर्व त्यौहार दोनों धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक मनाते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ,पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा वार्ड पार्षद नारायण यादव राजेश गुप्ता नीरज भाण प्रमोद कुमार किसान नेता जगलाल चौधरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता आकाश कुमार काजल राजेंद्र प्रसाद त्रिनयन कुमार उपेंद्र कुमार दिलवाला विनोद कुमार मुन्ना पासवान रंजीत चौधरी इंदु चौहान दिनेश साहू सनी पटेल संजीत यादव किशोर कुणाल पवन कुमार शर्मा पिंटू कुमार समेत कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।