
दीपक विश्वकर्मा ,आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बिहार शरीफ के टाउन हॉल में एक शाम देश भक्ति के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन बिहार शरीफ नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर बीजेपी नेता शैलेंद्र कुमार और रंजीत प्रसाद सिन्हा मौजूद थे ।इस मौके पर प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के 75 वर्ष गांठ को मना रहा है जिसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी और इसका समापन इस वर्ष के 15 अगस्त को किया जाएगा ।उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है ।

उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही देश आगे बढ़ सकता है। कई मायनों में हम आज भी पीछे हैं ।कुछ लोगों में कुछ नया करने की इच्छा जागृत होती है और इसी इच्छा शक्ति से इंसान आगे बढ़ सकता है। इस मौके पर कोलकाता और राजधानी पटना से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।देर रात तक दर्शकों ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया ।
