
दीपक विश्वकर्मा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई वही नालंदा पुलिस के जवानों ने एक नई परंपरा की शुरुआत की । दरअसल सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अधीनस्थ पुलिस के जवान कंप्यूटर ऑपरेटर समेत वैसे पुलिस के जवानों ने डॉक्टर शिब्ली नोमानी को अपना गुरु मानते हुए डीएसपी कार्यालय में केक काटकर इस नई परंपरा की शुरुआत की ।दरअसल इन कर्मियों का मानना है कि सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी न केवल एक अच्छे अधिकारी हैं बल्कि एक गुरु भी हैं।

जिनके द्वारा समय-समय पर उन्हें शिक्षा दी जाती है ।ऐसे में इन लोगों का मानना है कि जिन से भी हम लोग शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वह गुरु तुल्य हैं ।यही नहीं इन जवानों ने केक के ऊपर सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी का नाम भी लिख दिया । इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक के बाद भारत के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया है । ऐसे महापुरुष के जीवन से हर व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में गुरु शिष्य की परंपरा धीरे धीरे खत्म होती जा रही है। मगर आज भी कई लोग ऐसे हैं जो डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर अपने शिक्षकों को सम्मान देना नहीं भूलते हैं ।
