दीपक विश्वकर्मा ,नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के सैदी गॉंव में ख्याति प्राप्त किसान स्वर्गीय भूषण प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया । दरअसल स्वर्गीय भूषण प्रसाद इलाके के काफी अनुभवी किसान थे जिसका लाभ आसपास के किसानों को मिला करता था । यही कारण रहा की कई बार कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसे किसान से हमें सीख लेने की जरूरत है जिन्होंने न केवल अपनी खेती बल्कि आसपास के इलाके के किसानों को उन्नत खेती करने का गुर सिखाया । इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी स्वर्गीय भूषण प्रसाद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भूषण प्रसाद रहे न रहें मगर जो कृषि के क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर उनके सुपुत्र प्रशांत कुमार ने कहा कि मैंने अपने पिता जी की मूर्ति घर में इसलिए लगवाया पिता की पूरे परिवार का अपने घर से एक लगाव बना रहे । और परिवार को हमेशा गार्जियन का एहसास होता रहे ।उन्होंने कहा कि आज कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग उन्हें प्रेरणा के रूप में देखते हैं । इस अवसर पर सरिता देवी, सुलेखा देवी, वर्षा सिन्हा, शिवेंद्र कुमार पंकज कुमार, जीप दुर्गा प्रसाद सुनील जी राजेश नेता, शैलेन्द्र कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *