
दीपक विश्वकर्मा ,,,पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 22 से डॉ प्रियंका सिन्हा ने वार्ड पार्षद के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने के बाद डॉ प्रियंका जैसे ही समाहरणालय से बाहर निकली लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर डॉ प्रियंका सिन्हा ने कहा कि हमारा मुद्दा होगा केवल विकास ।उन्होंने कहा कि जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर मैं जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी ।उन्होंने कहा कि मुझे जनता का पूर्ण समर्थन और प्यार मिल रहा है। जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि लोग मुझे जीत दिलाकर सेवा का मौका देंगे।