
दीपक विश्वकर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद अरुण देव कुमार ने बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 33 से अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने अरुण देव कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता को विकास चाहिए ,सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए और हमारा लक्ष्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ जनता को मिले।

इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा ।उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी नली गली सड़क निर्माण और सफाई पर विशेष ध्यान देना ।स्वास्थ संबंधी व्यवस्था देखना ।उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मुझे फिर मौका दिया तो निश्चित तौर पर मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।