दीपक विश्वकर्मा, बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 9 से रंजीत कुमार ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही रंजीत कुमार बाहर निकले लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया ।इस मौके पर रंजीत कुमार ने कहा कि मैं हमेशा अपने वार्ड के लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं ।
उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे वोट देकर अपना नुमाइंदा बनाती है तो निश्चित तौर पर मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा । उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में बहुत समस्या है जिसके लिए सबसे पहले कदम उठाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में गरीबों की संख्या अधिक है ।जहां सफाई, स्वास्थ्य और शिक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जरूरत है उसे प्राथमिकता दी जाएगी।