दीपक विश्वकर्मा, बिहारशरीफ नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रत्याशी सविता सहाय ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि मैं किसी पार्टी की पक्षधर नहीं हूं। मैं स्वतंत्र रूप से इस चुनावी मैदान में आई हूं। मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें ।इस मौके पर उन्होंने बताया कि मैं किसी भी पार्टी की उम्मीदवार नहीं हूं। मैंने अपना पर्चा डिप्टी मेयर पद के लिए स्वतंत्र रूप से भरा है। कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा दिखाया जा रहा है कि मैं भाजपा प्रत्याशी के सपोर्ट में हूं जो कि गलत एवं निराधार है। मैं इस बात की पूरी तरह से खंडन करती हूं। मेरी प्रतिभा एवं जन समर्थन से विपक्षी खेमों में खलबली मची हुई है । मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि मैं आपके जन समर्थन को किसी भी कीमत पर धूमिल नहीं होने दूंगी साथ ही मैं इस चुनाव मैं डटी रहूंगी
तथा बिहार शरीफ के सभी मतदाताओं के दरवाजे पर जाऊंगी तथा उनसे
विजयी होने का आशीर्वाद लूंगी।
आप सभी से निवेदन है कि अफवाहों से बचें तथा मुझ पर पूर्ण विश्वास
रखें। मैं कभी भी आपके विश्वास को धोखा नहीं दूंगी।
इस मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा, अनुज कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र नाथ विश्वास, मनोज कुमार सिन्हा मौजूद थे