दीपक विश्वकर्मा,,,नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के महल पर बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में मंदिर ,सभागार और संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है । जिसका लोकार्पण वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर आगामी 23 अप्रैल को की जाएगी ।उक्त बातों की जानकारी देते हुए बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष ,पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए रणबांकुरे बाबू कुंवर सिंह के अलावे कई शहीदों ने अपनी कुर्बानिया दी है । उन शहीदों के स्मृति चिन्ह इस संग्रहालय में लगाए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संग्रहालय और मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
उन्होंने कहा कि इस मंदिर का निर्माण बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा कराई जा रही है ।और इस कीमती भूमि को हमारी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा सिन्हा ने दान में दिया है ।जिसका निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर ऐतिहासिक मंदिर संग्रहालय मैं सभागार के साथ-साथ चिकित्सा शोध संस्थान का भी निर्माण कराया जाएगा ।ताकि आसपास के लोगों को सुविधा भी मिल सके ।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर भारत माता के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों के स्मृति में निर्माण होने वाले मंदिर के लिए खुलकर सहयोग करें ।ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें भी याद रख सकें ।