दीपक विश्वकर्मा ,,,नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है ।इसी कड़ी में बिहार शरीफ से बड़ी दरगाह वार्ड संख्या 45 कि वार्ड पार्षद प्रत्याशी आरफा खातून द्वारा नया टोला में सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
इस मौके पर आरफा खातून के पुत्र मोहम्मद तसव्वर हसन उर्फ बम्मी ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि एक बार आप मेरी मां पर यकीन कर वोट दें ।अगर हमारी मां जीत हासिल करती हैं तो मैं जिंदगी भर आप लोगों की खिदमत में हाजिर रहूंगा । सभा में भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे ।लोग आरफा खातून जिंदाबाद बम्मी भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।