दीपक विश्वकर्मा ,,पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से दुरुस्त रखने के लिए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी में एक बड़ी पहल की है। सदर डीएसपी ने अपने अनुमंडल के सभी थाने के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सप्ताह में एक दिन यानी रविवार को अपने अपने थाने की साफ सफाई करने का निर्देश दिया है ।सदर डीएसपी के निर्देश पर रविवार को अनुमंडल के सभी थाने की जवानों ने साफ सफाई की ।
इसके अलावा सदर डीएसपी द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए ।डॉ शिब्ली नोमानी का मानना है कि अगर मानसिक और शारीरिक रूप से पुलिस के पदाधिकारी और जवान चुस्त रहेंगे तभी वे अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा सकते हैं ।इसी के लिए यह पहल की गई है । उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध पर चिकित्सकों ने जवानों के स्वास्थ्य की जांच की ।
जिसमें खासकर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर इन सभी चीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दिए गए । उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में नालंदा जिले के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप है ।ऐसे परिवेश में थाना परिसर की साफ-सफाई और गंदे जल के जमाव में छिड़काव अति आवश्यक है ।ताकि डेंगू के प्रसार को रोका जा सके।