दीपक विश्वकर्मा ( 9334153201 ) उर्स के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह पहुंचें जहां उन्होंने हजरत मख्दुमे जहाँ शेख शरफुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रहमतुल्ला अलेह के आस्ताने पर चादर पोशी की | इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं मखदूम साहब से अमन ,शांति और भाईचारे की कामना को लेकर आया था | मखदूम साहब हमारे और बिहार सरकार के हाथों में ऐसी ताकत दे की सूबे बिहार में लोगों के बीच मिल्लत बना रहे अमन बना रहे ,और हमारे राज्य का विकास दिन दुगनी और रात चौगुनी होती रहे | उन्होंने कहा कि बाबा का ऐसा दरबार है कि जहां से कोई भी फरियादी खाली हाथ नहीं लौटता |