दीपक विश्वकर्मा, सहारा इंडिया द्वारा नालंदा जिले के हजारों निवेश कर्ताओं के 50 हजार करोड़ से अधिक रुपए की राशि भुगतान नहीं किए जाने से आक्रोशित अभिकर्ताओं ने बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय के समीप सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय के चेहरे पर कालिख पोते तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे ।दरअसल नालंदा में सहारा इंडिया के 3 रीजनल कार्यालय हैं ।जिसके अंतर्गत 22 ब्रांचेज हैं ।
इन सभी ब्रांच के अभिकर्ता भय के साए में जीने लगे हैं । अभीकर्ताओं का कहना है कि निवेश कर्ताओं को किसी तरह हम लोगों टालमटोल करते रहे और उनकी राशि की मैच्युरिटी पूरा होने पर दूसरे स्कीम में डालते रहे । मगर विगत 5 वर्षों से किसी भी निवेशकर्ता की राशि नहीं लौटाई जा रही है । जिसके कारण निवेश कर्ता उन्हें धमकी देने लगे हैं । ऐसे परिवेश में उनका जीना मुश्किल हो गया है । प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है।