
दीपक विश्वकर्मा,, भगवान महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस पावापुरी में प्राचार्य डॉ पीके चौधरी ने 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारे भारत का संविधान लागू हुआ था ।इसलिए आज का दिन हम भारत वासियों के लिए गौरव का दिन है ।

अपने संबोधन में उन्होंने भगवान महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस को मिली उपलब्धियों के बारे में अपने सहकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में भगवान महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस देश के बेहतर मेडिकल कॉलेज में शुमार हो गया है और यह सब हमारे सहकर्मियों के मेहनत की बदौलत हुआ है ।उन्होंने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी कविता चौधरी के अलावे चिकित्सक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
