दीपक विश्वकर्मा ,,नूरसराय प्रखंड अंतर्गत डोईया कूट फैक्ट्री के समीप शिक्षा नगर स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फ़हरा कर सलामी दी गई। उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

इस अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।इस मौके पर विद्यालय के निदेशक रामदेव प्रसाद और प्रिंसिपल श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि हमारे विद्यालय में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया ।इस मौके पर कविता ,किरण ,सुप्रिया रेशमा ,निरंजन समेत विद्यालय के कर्मी और अभिभावक मौजूद थे।
