दीपक विश्वकर्मा ,,,,,,,इंटरमीडिट परीक्षा के पहले दिन जहां लेट से पहुंचने पर छात्र छात्राओं ने सड़कों पर जमकर बवाल काटा । वहीं एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां लड़कियों के बीच एक लड़का परीक्षा देने पहुंचा तो लड़कियों को देख वह बेहोश हो गया ।दरअसल पूरा मामला यह है कि अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र मनीष शंकर का इंटर परीक्षा का केंद्र ब्रिलिएंट कॉन्वेंट सेंटर में पड़ गया था ।
जब वह इस केंद्र पर गया वहां छात्राओं के बीच अपने आप को अकेला पाकर परेशान हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा ।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ।दरअसल इस केंद्र पर कुल 499 छात्राएं परीक्षा दे रही थी और अकेला मनीष का केंद्र इसी विद्यालय में पड़ गया ।बताया जा रहा है कि फॉर्म भरने के समय इसने मेल की जगह फीमेल भर दिया था ।जिसके कारण इसका केंद्र लड़कियों के केंद्र में पड़ गया ।मामला चाहे जो भी हो मगर इसके अपने भूल के कारण इसे लड़कियों के बीच इसी केंद्र पर अन्य विषय की परीक्षा देनी होगी या फिर इसका 1 वर्ष बर्बाद हो सकता है।