दीपक विश्वकर्मा,,, नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार का सुराग नहीं मिलने पर आईएमए के आवाहन पर पटना की सड़कों पर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। पटना के जेपी गोलंबर के समीप प्रदर्शन करते हुए डॉक्टरों ने डॉक्टर संजय का सुराग नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया ।दरअसल बीते 1 मार्च की संध्या संदेहास्पद स्वरूप से डॉक्टर संजय लापता हो गए थे । जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिसके बाद आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद के आवाहन पर शनिवार को डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाया और आज रविवार को पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया ।
डॉक्टरों ने जल्द से जल्द डॉक्टर संजय का पता लगाने की मांग की है। साथ ही साथ चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द डॉक्टर संजय का पता नहीं लगा तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
