दीपक विश्वकर्मा,,, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक वारदात के बाद पिछले 13 दिनों से बंद कोचिंग संचालकों को राहत मिलने वाली है। गुरुवार को संजीव टीचिंग सेंटर के निदेशक संजीव सर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिला और जिला पदाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया । जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि शनिवार से कोचिंग खोली जा सकती है। जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से विमर्श कर आदेश जारी कर दिया जाएगा ।साथ ही साथ जिला पदाधिकारी ने कोचिंग संचालकों को सभी छात्रों का करंट ऐड्रेस वेरीफिकेशन रिपोर्ट तैयार रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो सत्र शुरू होंगे उसके पहले छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर कौन-कौन सी धाराएं लगती हैं उसके बारे में उन्हें अवगत कराई जाए। ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो सके। जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक वारदात के बाद आप के निर्देश पर सभी कोचिंग स्कूल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थेl जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हुई आप के द्वारा स्कूल कालेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठान को खोलने की अनुमति प्रदान की जा चुकी हैl मगर कोचिंग संस्थानों को खोलने का निर्देश आपके द्वारा अब तक नहीं जारी किया गया है।
मैं श्रीमान को बताना चाहूंगा की कोचिंग से जुड़े अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान है जो बच्चे कोचिंग में पढ़ते हैं वाह खाने पीने की चीजों से लेकर सभी सामान की खरीदारी करते हैं कोचिंग बंद होने से न केवल बच्चों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है बल्कि व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो चुका है। यही नहीं कोचिंग संस्थान से जुड़े शिक्षकों की भी हालत ठीक नहीं है। चुकी इसके पूर्व कोरोना की मार हम लोग झेल चुके हैं । वर्तमान परिवेश में जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण अब शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। ऐसे परिवेश में जल्द से जल्द कोचिंग खोलने की अनुमति प्रदान करें ताकि इससे जुड़े लोगों का व्यवसाय चल सके। इसके लिए कोचिंग शिक्षण संस्थान के संचालक आपके सदा आभारी रहेंगे।