दीपक विश्वकर्मा

लूलू माल में लूलू फैशन वीक 12 मई से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज दिनांक 14 मई को लूलू फैशन वीक के समापन समारोह में स्पेशल बच्चों का फैशन शो भी आयोजित किया गया, जिसमे प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्ति जैसे संजय गंगवार जी, राज्य मंत्री, चीनी और गन्ना विकास विभाग आदि सम्मलित हुए । स्पेशल बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। लूलू मॉल के इस प्रयास की सभी उपस्थित जनों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

साथ ही कई मॉडल्स ने फ्लाइंग मशीन, लिवाइस आदि ब्रांड्स के लेटेस्ट कलेक्शन को रैंप वॉक पर प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम में 2016 की फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी ने भी हिस्सा लिया। जिन्हे लूलू मैनेजमेंट की ओर से स्टाइल आइकॉन ऑफ़ थे ईयर- फीमेल का अवार्ड दिया गया।

साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर गौरव प्रकाश ने भी प्रतिभाग किया। गौरवप्रकाश जी एक प्रसिद्द बिजनेसमैन और यूनिवर्सल बुक सेलर्स के मालिक भी हैं। लूलू मॉल की ओर से उन्हें स्टाइल आइकॉन ऑफ़ थे ईयर- मेल का अवार्ड दिया गया।

लूलू फैशन शो में एनआईएफटी, रायबरेली के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया और रैंप वाक पर अपने टैलेंट को दिखाते हुए इस शो की रौनक में चार चाँद लगा दिए। साथ ही जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन लखनऊ के छात्रों ने पूरे फैशन वीक के आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
इस अवसर पर लूलू मॉल की तरफ से रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन, नोमान खान, समीर वर्मा, सिब्तैन हुसैन, प्रदीप कल्लूमन्नील आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *