दीपक विश्वकर्मा, बिहार थाना पुलिस ने अंबेर में 19 सफेदपोश लोगो को जुआ खेलते गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त बातों की जानकारी सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ सफेदपोश बदमाश जमा होकर जुआ खेलकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।इसी सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए लोगों में वार्ड पार्षद पति पुत्र और दो पूर्व मुखिया शामिल है ।जिनका कई आपराधिक इतिहास रहा है। यह कार्रवाई मधु कुमार के घर पर हुई जिनके भूतल वाले कमरे में जुआ चल रहा था। मौके से पुलिस ने 1लाख78 हजार 230 रुपये बरामद किए है । साथ ही साथ अट्ठारह मोबाइल छह बाइक और तीन ताश की गड्डियां बरामद की गई ।गिरफ्तार लोगों में से 11 लोगों का आपराधिक इतिहास पाया गया है।
