News today नगर निगम के सामने बिरियानी महल का उद्घाटन किया सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील और नूरु जमा खान ने

Nalanda  बिहार शरीफ नगर निगम के सामने बिरियानी महल का उद्घाटन किया नालंदा के सांसद और सुरेंद्र कुमार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार और नूरुजमा खान उर्फ मुखिया जी ने । जबकि इस मौके पर बीजेपी के जिला महामंत्री अविनाश मुखिया जदयू नेता शशिकांत कुमार टोनी रिक्की कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पर इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह शहर का एकमात्र बेहतर बिरियानी महल खोला गया हैl जहां लोग लजीज बिरयानी का आनंद उठा सकते हैं । संचालक संजय कुमार, रितेश कुमार और अंकित राज ने बताया कि बिहार शरीफ शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया है |

ऐसे परिवेश में शहर को एक स्मार्ट बिरियानी हाउस की जरूरत थी जिसे आज पूरा किया गया है  । हम आपको बता दें बिरियानी महल के भीतर वातानुकूलित माहौल में लोग अपने परिवार के साथ लजीज बिरयानी का आनंद उठा सकते हैं साथ ही साथ बिरियानी महल के भीतर केविन की भी व्यवस्था है |d

You missed