दीपक विश्वकर्मा,,,, जिला कांग्रेस नालंदा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने बिहार शरीफ नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहारशरीफ अब नगर निगम नहीं रहा बल्कि यह अब नरक निगम में तब्दील हो चुका है इस शहर में अब लोगों का जीना दुश्वार हो गया है बिहारशरीफ एवं नालन्दा वाशियों ने काफी मेहनत करके वोटिंग एवं सोशल मीडिया पर काफी जद्दोजहद करके इस शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाया था उस समय यहाँ की जनता ने अपने शहर बिहारशरीफ को स्वर्ग जैसा सुंदर देखने की परिकल्पना की थी लेकिन आज की स्थिति को देखकर लोग नर्क से भी बदतर बिहारशरीफ का रूप देखकर काफी मर्माहत हैं आज इस शहर का मुख्य मार्ग जो मछली मंडी मार्ग एवं आनंद मार्ग से जाना जाता है उस सड़क की दुर्दशा पिछले तीन सालों से बद से भी बदतर स्थिति में जा पहुँची है गर्मी के समय में इस सड़क पर इतनी धूल उड़ती है जिसका वर्णन करना कठिन ही नहीं काफी मुश्किल है और आज जो स्थिति उस सड़क की देखने का मिला वह गजब ही नजारा है मात्र एक दिन की बूँदा बाँदी में ही सड़क पर दो दो फिट कीचड़ तैयार हो गया है जिसपर गाड़ियाँ तो छोड़ दीजिए लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो गया है कहीं ई रिक्शा फँसा है तो कहीं पर बड़ी गाड़ियाँ फँसी है लोग कीचड़ में उतरकर अपनी गाड़ियों को धक्का दे रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है की नगर निगम प्रशासन के द्वारा जान बूझकर इस सड़क को इस हाल में छोड़ दिया गया है दिलीप कुमार ने कहा कि इस सड़क का काम लगातार तीन वर्षों से हो रहा है लेकिन आज तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया और इसे अधूरा ही छोड़कर इस सड़क के किनारे बसे लोगों एवं आने जाने वाले लोगों को धूल फाँकने एवं कीचड़ में चलने को विवस कर दिया गया है यह बात जिला प्रशासन से लेकर सभी शहर वाशियों को मालूम है कि बिहारशरीफ में आने जाने के लिए एक मात्र रास्ता रामचंद्रपुर बस स्टैंड का ही है जो दो मुख्य सड़क से होकर जाती है एक भराव पर होकर और दूसरी आनंद मार्ग होकर इन दोनों रास्तों को नगर निगम के द्वारा ग़लत तरीके से एक का बिना कार्य पूरा किए दूसरे में भी आधा अधूरा काम लगवाकर उस रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया है अभी वारिस के दिन तो यहाँ की सड़क की हालत देखकर लोग अपनी गाड़ियाँ भी निकालना पसंद नहीं करते हैं और दूसरी तरफ जब धूप निकला होता है तो लोग घंटों घंटों जाम में फँसकर गर्मी से बेहाल एवं वहाँ की धूल फाँकने को लोग विवस हो जाते हैं और यह नारकीय स्थिति शिर्फ इस सड़क की ही नहीं है बल्कि यह स्थिति पूरे शहर की सड़क एवं गलियों की भी यही स्थिति बनी हुई है। मोहल्ले के भीतर की सड़कों का तो और भी हाल बेहाल है पूरे शहर के सभी मुहल्लों में जल नल योजना के नाम पर उन सड़कों को गढ्ढे में तब्दील कर दिया गया है शहर वाशियों के शिकायत का भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है जिला प्रशासन एवं नगर निगम कान में तेल नहीं बल्कि मोविल डालकर सोयी रहती है ।
उन्होंने आगे कहा कि शहर की समस्याओं पर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है आज पूरे शहर का वीडियोग्राफ़ी करवाया जा रहा है। जिसे नगर विकास विभाग के साथ साथ पटना उच्च न्यायालय को भी भेजा जाएगा एवं साथ ही जिला कांग्रेस नालंदा के द्वारा बिहारशरीफ के नागरिकों को भी जागरूक कर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगी ।
दिलीप कुमार ने जिला प्रशासन नालंदा एवं बिहारशरीफ नगर निगम से प्रेस के द्वारा माँग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शहर के इन समस्याओं पर ध्यान दिया जाय अन्यथा आंदोलन की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *