पटना । निवेशकों के दावा
निपटान के लिए बुधवार को कामेश्वर सिंह कॉम्प्लेक्स में ‘हेलियस फाईनान्स एवं इन्वेस्टमेंट’ का कार्यालय का शुभारंभ किया गया। यहां उच्च न्यायालय द्वारा कम्पनी पेटिशन 17/1999 में 07 अप्रैल, 2023 को पारित आदेश के आलोक में निवेशकों के दावों का निपटान किया जायेगा। कार्यालय का उद्घाटन नामांकित न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने किया। मौके पर उन्होंने बताया कि
कोई भी निवेशक, ई- मेल, व्यक्तिगत अथवा डाक के माध्यम से वांछित कागजातों के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है। दावा आमंत्रण से संबंधित सूचना तथा दावे का प्रारूप प्रचलित अखबारों में जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। दावों का निपटान पुरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ किया जायेगा। दावे से संबंधित जानकारी दिये गये टेलीफोन नंबर एवं कार्यालय में आकर प्राप्त किया जा सकता है।