दीपक विश्वकर्मा, रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत एस एस कन्या उच्च विद्यालय के 20 छात्राओं को क्लब द्वारा मुफ्त चश्मा वितरण किया गया। दरअसल एक माह पूर्व इस विद्यालय में जांच शिविर लगाकर छात्राओं के नेत्र जांच कर दृष्टि दोष का पता लगाया गया था। दिन में 400 छात्राओं में से 35 में दृष्टि दोष पाया गया था। इन 35 छात्राओं का जाह्नवी आई केयर एंड रिसर्च सेंटर पैला पोखर में कंप्यूटरकृत जांच कर 20 छात्राओं को दूर दृष्टि के लिए चश्मा लिखा गया था। पुनः इसी स्कूल में सभी दृष्टि दोष से पीड़ित छात्रों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के प्रायोजक केसरिया वस्त्रालय के रोटेरियन दिनेश केशरिया ने छात्रों को अपने हाथों से चश्मा वितरण किया, एवम् भविष्य में और भी सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम से आनंद की अनुभूति हुई।कार्यक्रम के संयोजक नेत्र रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डॉ अजय कुमार ने कहा की रोटरी का ये लक्ष्य है की नेत्र दृष्टि दोष की वजह से छात्रों की पढाई प्रभावित न हो। उन्होंने ये भी कहा की जिले के सभी सरकारी स्कूलो में यह कार्यक्रम चलता रहेगा। लगभाग 1 लाख बच्चों का नेत्र जांच करने का लक्ष्य है।विद्यालय के प्रचार डॉ. अभय कुमार ने रोटरी के इस प्रयास को सराहा एवम अभियान की सफलता के लिए सुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम में रोट्रैक्टर राकेश कुमार ने तकनिकी सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *