दीपक विश्वकर्मा (9334153201) गुरुवार का दिन बिहार शरीफ के लिए यादगार रहा | ढोल ताशे आतिशबाजी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नाला रोड में डिजिटल दुनिया के छठे शोरूम का उद्घाटन किया |
इस मौके पर दोनों मंत्री ने डिजिटल दुनिया के चेयरमैन मो फारूक आज़म को बधाई देते हुए इस शो रूम को नालंदा का गौरव बताया । चेयरमैन फारूक आज़म ने बताया कि यहां इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल एलईडी खाने पीने की वस्तुएं और दवाएं लोगों को रियायती दर पर मिलेंगे साथ ही दवाओं को फ्री होम डिलीवरी देने की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
इसी के साथ साथ 10 हजार की खरीदारी करने वालो को लक्की ड्रॉ के माध्यम से मुम्बई में फ्लैट बाइक और सोने के सिक्के उपहार स्वरुप दिए जाएंगे | | ओपनिंग के मौके पर शहर की बड़ी-बड़ी हस्तियां वहां मौजूद रही |
बड़ी दरगाह से गद्दी नशीन सैय्यद शाह फिरदौसी पीर साहब पूर्व विधायक नौषादून नवीं उर्फ़ पप्पू खान ,सोगरा वक्फ के मोतवली मो मोख्तारुल हक समेत शहर की कई मायनाज हस्ती इस ओपनिंग की गवाह बनी है |
चेयरमैन फारूक आज़म नालंदा में कई इंडस्ट्रीज लगाने की बात कह रहे हैं उन्होंने कहा की इंडस्ट्रीज मैं पैसे कमाने के लिए नहीं लगा रहा हूँ वल्कि यहां के लोगो का पलायन रोकना हमारा मकशद है |