दीपक विश्वकर्मा (9334153201)  अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर की वादियों में वीरायतन परिसर में अगले महीने वर्ल्ड क्लास डायग्नोस्टिक सेंटर के भवन का शिलान्यास किया जाएगा |उक्त  बातें की जानकारी विरायतन की संस्थापिका जैन साध्वी आचार्य श्री चंदना जी महाराज ने दी | उन्होंने बताया कि राजगीर आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों के लिए यह डायग्नोसिस सेंटर की स्थापना की जा रही है |  उन्होंने बताया कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर में सभी मशीनें वर्ल्ड क्लास की लगाई जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की रिपोर्ट के अनुसार उनका इलाज पुणे  या फिर अमेरिका में कराने की सुविधा उपलब्ध होगी  |

उन्होंने कहा  कि जो गरीब मरीज होंगे उनका निशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था कराई जाएगी |  इसमें मरीजों को एक ही छत के नीचे एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, मैमोग्राफी, हर प्रकार के ब्लड टेस्ट इत्यादि हर तरह के जांच की सुविधा प्राप्त होगी I इसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए वीरायतन के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. अभय फिरोदिया पुणे से राजगीर आएंगे | फिर इसे अमलीजामा पहनने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा |उन्होंने  बताया कि युवाचार्य साध्वीश्री शुभम् जी की स्मृति में अगले महीने से ही यहां वीरायतन डायग्नोस्टिक सेंटर के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा I

इस  डायग्नोस्टिक सेंटर की एक खासियत यह भी होगी कि प्रत्येक मरीज को उनके जांच रिपोर्ट के आधार पर मुंबई-पुणे या फिर जरूरत पड़ने पर अमेरिका के बड़े डॉक्टरों का सुझाव टेलीपैथी द्वारा लिए जायेंगे Iउन्होंने बताया कि विगत 50 वर्षों से वीरायतन के द्वारा मानव सेवा, शिक्षा , साधना के क्षेत्र में काम कर रहा हैै। चाहे वह गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो, लाचार लोगों के लिए आंखों के चिकित्सा के साथ-साथ मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी का कार्य , बाढ़ एवं भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य  कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी के समय बेरोजगार हो गए लोगों के परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था हो, हर आपदा के समय  वीरायतन जनहित कार्यो में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है  Iइस अवसर पर साध्वी संप्रज्ञाजी महाराज , यशाजी, साध्वी साधनाजी, साध्वी विभाजी, साध्वी रोहिणी, साध्वी दिव्या, साध्वी शाश्वत,  वीरायतन के महामंत्री टी. आर. डागा, प्रबंधक अंजनी कुमार  उपस्थित थे I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *