Nalanda मंगलवार को नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का ई-स्टांप केंद्र का अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में शुभारंभ किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। बैंक अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया गया कि निबंधन विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक द्वारा नालंदा जिला में अवस्थित निबंधन कार्यालय बिहार शरीफ, राजगीर और हिलसा के निबंधन कार्यालय परिसर में ई-स्टांप की बिक्री केंद्र खोलने की अनुमति दी गई। इस परिपेक्ष में दिनांक 6 अप्रैल 2022 को जिला अवर निबंधन कार्यालय बिहार शरीफ में केंद्र का शुभारंभ किया गया है , और मंगलवार को निबंधन कार्यालय राजगीर परिसर में ई- स्टाम्प केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
निबंधन कार्यालय में केंद्र खुलने से निबंधन का कार्य कराने वाले नागरिकों को काफी सहूलियत होगी , उन्हें अब बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, साथ हैं जितनी राशि की ई- स्टांप की आवश्यकता होगी एक चालान से ही एक स्टाम्प से ही ही कार्य होगा । इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं होगा ।
बैंक प्रबंधन का प्रयास होगा कि नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान किया जाय।
इस कार्यक्रम में बैंक के उपाध्यक्ष पंकज कुमार निदेशक मंडल के सदस्य विनोद कुमार,बैंक प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार , राजगीर निबंधन पदाधिकारी मोहन प्रसाद ,पैक्स अध्यक्ष निवास प्रसाद, अविनाश कुमार, सूर्यभूषन प्रसाद, डब्लू प्रसाद, श्रवण प्रसाद, उमेश प्रसाद एवं बैंक के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित थे। दीपक विश्वकर्मा
